कौशांबी: जिले के कोखराज कोतवाली क्षेत्र के एनएच-2 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे काम कर रहे चार मजदूरों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने चक्का जाम कर दिया.
कौशांबी: सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत - कौशांबी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तेज रफ्तार ट्रक ने काम कर रहे चार मजदूरों को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.
सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत.
घटनास्थल पर ही दो मजदूरों की मौत
- घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है.
- यहां मूरतगंज के रहने वाले सुरेश केशरवानी अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे.
- सड़क के किनारे मजदूर मसाला बनाने का काम कर रहे थे.
- इसी दौरान कानपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंद दिया.
- इसमें कोखराज के भीखमपुर के रहने वाले दिलीप और मुन्ना की मौके पर मौत हो गई है.
- मृतक मजदूरों के साथ काम कर रहे मजदूर केशन लाल, रामसिंह गंभीर रूप से घयाल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
- घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया.
हाइवे पर जाम की सूचना मिलने पर सीओ रामवीर सिंह मौके पर पहुचे और उन्होंने मृतक मजदूर दिलीप और मुन्ना के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हो सका. कोखराज पुलिस ने ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Sep 25, 2019, 11:39 PM IST