कौशाम्बी: जिले में एक मां को अपने नाबालिग बेटे के साथ दोपहिया वाहन से यात्रा करना महंगा पड़ गया. मां और बेटा दोनों प्रयागराज से वापस आ रहे थे. रास्ते में ही स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में मां-बेटा दोनों की तुरंत मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
कौशांबी: अनियंत्रित स्कूटी ट्रैक्टर से टकराई, मां-बेटे की मौके पर मौत - सड़क दुर्घटना न्यूज
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई. स्कूटी पर सवार नाबालिग बेटा और मां की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
सड़क हादसे में मां-बेटा की मौत-
- घटना कोखराज थाना क्षेत्र के इमामगंज का है.
- सिराथू निवासी गभोला पांडेय अपने 15 वर्षीय बेटे रज्जू के पढ़ाई के चलते प्रयागराज में रहती थीं.
- रविवार को अवकाश होने के कारण गभोला अपने बेटे संग स्कूटी से कौशांबी आ रही थीं.
- स्कूटी इमामगंज के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई.
- इस हादसे में मां और बेटा दोनों की मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
Last Updated : Jul 28, 2019, 1:13 PM IST