उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मिट्टी के टीले में दबने से दो किशोरियों की मौत - कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मिट्टी का टीला गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई. घटनास्थल पहुंचे एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मिट्टी के टीले में दबने से दो किशोरियों की मौत
मिट्टी के टीले में दबने से दो किशोरियों की मौत

By

Published : May 21, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:31 PM IST

कौशांबी: जिले में मिट्टी का टीला ढह जाने से दो लड़कियों समेत तीन लोग मलबे में दब गए, जब तक मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जाता, तब तक दोनों किशोरियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल पहुंचे एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने पर एसपी भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित तालाब से आसपास के ग्रामीण अपने घरों की पुताई करने के लिए मिट्टी की खुदाई करते हैं. बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नम्बर चार निवासी बाजी लाल की पत्नी सुनीता देवी अपनी 16 वर्षीय पुत्री पूनम और वार्ड नंबर 5 में रहने वाली 12 वर्षीय अंजली के साथ मिट्टी की खुदाई करने गई थी. तीनों मिट्टी की खुदाई कर रही थीं तभी अचानक टीला भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया. मलबे में तीनों दब गए, जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाना शुरू किया.

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान दोनों लड़कियों को बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक दम घुटने से अंजली और पूनम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सुनीता देवी को सकुशल मलबे से बाहर निकाल लिया गया. मिट्टी के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका पर जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई. हालांकि मलबे में कोई और नहीं निकला.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में खाद्य विभाग ने बनाए रिकॉर्ड, लॉकडाउन में बनाए गए 7.88 लाख नए राशन कार्ड

घटना की सूचना पर एसडीएम सिराथू राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिराथू रामवीर सिंह व कई थाने की पुलिस पहुंची. मृतका के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार नहीं थे, हालांकि समझा-बुझाकर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटनास्थल पहुंचे और उसका गहनता से निरीक्षण किया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details