कौशांबी: जिले में आयोजित मेले में शुक्रवार शाम गुब्बारे में गैस डालते समय सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. . मेले में सिलेंडर फटने से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सिलेंडर फटने से दो की मौत
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के नई बाजार में शुक्रवार को दशहरा का मेला लगा हुआ था. मेले में आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ थी. मेहता रोड पर संगीत पाठशाला के सामने एक दुकानदार गुब्बारे बेच रहा था. वह एलपीजी गैस से 19 किलोग्राम के सिलेंडर से गुब्बारे में गैस डाल रहा था.
इसी दौरान भरवारी के बस स्टॉप नया बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव अपने बहनोई विनोद श्रीवास्तव के साथ गुब्बारे वाले के पास पहुंचे और अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में विनोद श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए.