उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार - कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़

कौशाम्बी में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है. ये लोग हाई-वे पर घटनाओं को अंजाम देते थे.

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Dec 5, 2020, 5:49 PM IST

कौशाम्बी: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा करते हुए नकदी, गहने समेत कई समान बरामद किए. वहीं, गिरोह के चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरोह के लोग लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

कब और कहां हुई थी लूट की घटना
सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गांव के पास 24 नवंबर को शादी समारोह से लौट रहे दंपति से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. काजीपुर पथरावा गांव के रहने वाले मुन्ना लाल विश्कर्मा पत्नी के साथ प्रयागराज शहर के मुडेरा में रिश्तेदार लाली विश्कर्मा के यहां शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. जैसे ही अटसराय गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और तमंचे के दम पर उनका बैग, मोबाइल और जेब में रखे 12 सौ रुपये छीन लिए. बैग में पत्नी के जेवर और 80 हजार रुपये भी थे. लूट का विरोध करने पर मुन्ना लाल और उसकी पत्नी को बदमाशों ने मारा-पीटा था. इस घटना के बाद सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.

घटना का पुलिस ने किया खुलासा
सैनी पुलिस को चार दिसंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ही दिलवालपुर गांव के नहर पुलिया के पास गिरोह के सदस्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो अभियुक्त पुलिस को देकर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 21500 रुपये, दो बाइक, दो अवैध तमंचा, कारतूस, जेवरात समेत अन्य कई चीज बरामद की.

हाई-वे पर घटनाओं को देते थे अंजाम
गिरोह के लोग हाई-वे पर घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. यह गिरोह हाई-वे पर पहले रेकी करता था और बाद में सुनसान जगह पर घटनाओं को अंजाम देता था. यह गिरोह कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ समेत कई जगह घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details