उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार - कौशांबी में 20 गोवंश बरामद

कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. गो-तस्करों के ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए हैं.

दो अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार.
दो अंतर्जनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Mar 1, 2021, 9:15 AM IST

कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार को अंतर्जनपदीय गो-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि दूसरे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें-मकान मालकिन समेत दो बच्चों को लगाई आग, एक की मौत

20 गोवंश बरामद
घटना कोखराज थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास की है. बैलों से लदे एक ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर और खलासी उतर कर भागने लगे. पुलिस के मुताबिक तस्करों का पीछा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई की. एक तस्कर अनीस पुत्र इदरीस गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य तस्कर शमशाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गो-तस्करों के ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में पकड़े गए दो गोकश, गोली लगने से एक घायल

पासरों की गाड़ी बरामद
गोवंशों से भरे ट्रक को कुछ लोग टोल प्लाजा पास करा रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वह कार लेकर भाग गए. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की कार को पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details