कौशाम्बी : जिले के रामपुर मडूकी गांव में ईंट भट्ठे के पास बने एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के कारण दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई और परिवार के कई लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. झोपड़ी में आग कैसे, किन कारणों से लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रामपुर मडूकी के ईंट भट्ठे में दीनानाथ काम करता था. दीनानाथ मंझनपुर थाना इलाके के गोबरसहाई गांव का रहने वाला है. वह ईंट भट्ठे के पास ही अपनी पत्नी नत्थी देवी और 6 बच्चों के साथ एक झोपड़ी बना कर रहा करता था. मंगलवार की भोर तकरीबन 4 बजे वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग की लपटों ने जब विकराल रूप ले लिया तो परिवार के लोगों की नींद खुली.