कौशांबीः जिले की पुलिस ने सल्तनतकालीन 171 तांबे के सिक्कों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग इन सिक्कों को बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन सिक्कों की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाखों रुपये आंकी जा रही है. पकड़े गए लोगों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में माली हालत ठीक नहीं होने से वह अपने पूर्वजों के सिक्कों को बेचने आया था.
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौतर गांव का रहने वाला मुकेश कुमार तांबे के 171 एंटीक सिक्के बेचने के लिए अझुआ कस्बा स्थित अर्जुन कुमार सोनी के पास गया था. तभी इसकी सूचना मुखबिर ने एसओजी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही हरकत में आए एसओजी प्रभारी एसओजी टीम और कोखराज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अझुआ कस्बे में पहुंचे.