कौशाम्बी : जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो के ऊपर बालू लदा ट्रक पलटा गया. इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे के माहेश्वरी गेस्ट हाउस के पास की है. मृतकों में 7 बाराती और एक ड्राइवर शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक मासूम बच्चे को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख व्यक्त किया है.
दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत
ये हादसा कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज बाजार का है. जानकारी के अनुसार देवीगंज बाजार स्थित गेस्टहाउस में शहजादपुर निवासी मालिक के बेटे पंकज की बारात आयी थी. बताया जा रहा है कि बाराती खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तीन गाड़ियों में बारातियों को बैठाकर घर वापस भेजा गया था. लेकिन स्कॉर्पियो का ड्राइवर रास्ता भटक गया. रास्ता पूछने के लिए दो महिलाएं स्कॉर्पियो से नीचे उतरी थीं, तभी बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया. सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया. जिसके बाद सभी को बाहर निकाला गया. मरने वालों में परिवार की छः महिलाएं, एक 12 वर्षीय किशोर और ड्राइवर शामिल हैं. पुलिस को रेस्क्यू करने में तकरीबन तीन घंटे का समय लगा. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद शादी वाले घर में जहां कोहराम मच गया है वहीं पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
ओवरलोड के कारण हुआ हादसा
देवीगंज में 8 बारातियों की मौत की वजह ट्रक का ओवरलोड होना माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ओवरलोड बालू लादकर जा रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ.
घटनास्थल पर मचा कोहराम