कौशांबी: जिले में ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर सवार एक युवक को मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया. साथ ही शव को कपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कौशांबी में सड़क हादसा महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुआ.
पश्चिम शरीरा के रायपुर गांव का रहने वाला दीपक ईंट भट्टा में ट्रैक्टर चालक का काम करता है. वह सोमवार की देर रात अंधवा गांव के रहने वाले विमलेश को लेकर ईंट की सप्लाई देने चित्रकूट के कर्वी जा रहे थे. इस दौरान पश्चिम शरीरा के पास डिढ़वा बालू खदान के मजदूर अरविंद लालमन और बुलबुल मिले. जिन्हें महेवाघाट जाना था. वह भी ट्रैक्टर मे सवार हो गए.
ट्रैक्टर जैसे ही शाहपुर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे डम्फर से बचने के चक्कर में वह अनियंत्रित हो गया. कौशांबी में ट्रैक्टर पलटा (Tractor overturned in Kaushambi) तो सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिलते ही महेवाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बुलबुल की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बुलबुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल अरविंद लालमन और विमलेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.