कौशाम्बी: जिले में शनिवार (23 अप्रैल) देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दुर्घटना की सूचना पर तीनों युवकों के परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक तीनों युवक गेस्ट हाउस में वेटर का काम करते थे.
कौशाम्बी: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, तीन युवकों की मौत - कौशाम्बी न्यूज इन हिंदी
06:36 April 24
कौशाम्बी: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
घटना सराय अकिल थाना के बंथरी गांव के पास की है. सराय अकिल थाना क्षेत्र के ही अकबराबाद गुहौली गांव निवासी भैरव, धरमू और समुंदर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं. भैरव का लड़का कल्लू (17), धरमू का लड़का बंशी (21) और समुंदर का लड़का मिथुन (17) सराय अकिल कस्बे के एक गेस्ट हाउस में वेटर का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें:प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ अधिकारी सख्त, काटा चालान
परिजनों के मुताबिक, शनिवार देर शाम कल्लू, बंशी और मिथुन एक बाइक से सराय अकिल के गेस्ट हाउस पर काम करने जा रहे थे. जैसे ही तीनों बंथरी गांव के पास पहुंचे, वैसे ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजनों रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप