कौशांबीः मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव के पास का है. जहां फतेहपुर-कौशांबी बॉर्डर स्थित नेशनल हाईवे के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया. जिसके बाद ट्रक बेकाबू होकर हाईवे किनारे गोमती में जा घुसा. जिसमें साइकिल सवार सहित गोमती मालिक हरिश्चंद्र और धर्मपाल को रौंद दिया. मौके पर ही तीनों की कुचलने से मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक खाई में पलट गया.
कौशांबीः बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार सहित 3 को कुचला, मौत - कौशांबी न्यूज
यूपी के कौशांबी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की गोमती में जा घुसा. हादसे में गोमती मलिक सहित तीन लोग की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लाग दिया. सड़क दुर्घटना और जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने नेशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग शुरू कर दी. हादसे और जाम की सूचना मिलने पर सैनी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी मृतक साइकिल सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तीन मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों ने एनएचएआई पर गलत तरीके से रूट डायवर्जन की लापरवाही का आरोप और मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया. जिससे आवागमन ठप हो गया. सूचना के बाद मौके पर सैनी कोतवाली पुलिस पहुंची. ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे. पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद मौके पर सिराथू एसडीएम और सीओ भी पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.