उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यमुना में नहाने गए दो भाइयों समेत तीन किशोर डूबे - कौशांबी में तीन किशोरों की डूबने से मौत

कौशांबी में भीषण गर्मी से परेशान 4 किशोर यमुना में नहाने गए थे. लेकिन, गहरे पानी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो गई और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 7:54 PM IST

कौशांबी: भीषण गर्मी के चलते चार किशोर यमुना नदी में नहाने गए थे. नहाते समय चारों किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. इससे दो सगे भाइयों समेत 3 किशोरों की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों किशोरों के शव को नदी से बरामद कर लिया है. किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि घटना पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी लालचंद हेला का बेटा रोहित (16) अपने भाई मोहित(12) लेकर भीषण गर्मी से बेहाल यमुना नदी में नहाने जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही सूरज और अनिकेश भी उनके साथ नदी नहाने चले गए. जब चारों किशोर नदी में नहा रहे थे तभी वह सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. डूब रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास रहे ग्रामीण भाग कर नदी किनारे पहुंचे. गांव के ही एक व्यक्ति ने अनिकेश नाम के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया है. लेकिन अन्य बच्चे नदी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों की डेड बॉडी नदी से बाहर निकाली. दो सगे भाइयों समेत तीन किशोरों की मौत से गांव में कोहराम मचा गया.

पिपरी थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के मुताबिक यमुना नदी में डूबने से तीन किशोर की मौत हो जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शव को नदी से बरामद कर लिया गया है. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, जिस किशोर को ग्रामीणों ने बचाया था, उसे अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details