उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: भगवान श्रीकृष्ण की बेशकीमती मूर्ति के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने तीन तस्करों को भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में इस मूर्ति की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है.

By

Published : Dec 29, 2019, 5:07 PM IST

etv bharat
तीन मूर्ति तस्कर गिरफ्तार

कौशांबी:जिला पुलिस ने भगवान श्रीकृष्ण की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मूर्ति की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अदीक्षक.

तीन मूर्ति तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओसा गांव के पास तीन तस्कर एक अष्टधातु की मूर्ति बेचने के लिए जा रहे हैं. सूचना पर मंझनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्कर को मूर्ति के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

बेशकीमती मूर्ति बरामद
तस्करों के पास से बरामद हुई अष्टधातु की भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त मोहम्मद राशिद, खुर्शीद अली और मोहम्मद वसीम ने बताया कि उन्होंने इस मूर्ति को 10 लाख रुपये में खरीदा है.

इसे भी पढ़ें:- कौशांबी में ठंड का कहर, DM ने जिला अस्पताल और रैन बसेरों का किया निरीक्षण

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के जरिए बताए क्षेत्र की घेराबंदी कर तीनों तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से श्रीकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details