उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशाम्बी: पशु तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, तीन पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Dec 10, 2019, 10:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. वहीं सभी बदमाश फरार हो गए. पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

etv bharat
तीन पुलिसकर्मी घायल.

कौशाम्बी: जिले में बेखौफ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हवाई फायर करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सीओ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश की. घंटों कॉम्बिंग करने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. वही हमले में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पशु तस्करों की फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी घायल.

हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश

  • पुरामुफ्ती कोतवाली के सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज को हटवा गांव में पशु तस्करी की जानकारी मिली.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु तस्करों पर हमला किया, जिसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए.
  • फायरिंग में सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज संजय परिहार सहित दो सिपाही घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: सरकारी अधिकारियों ने प्याज के खेत को किया बर्बाद, किसान ने दी आत्महत्या की धमकी

  • घायल चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को चायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
  • पुलिस टीम पर हमले की खबर मिलते ही चायल सीओ कृष्ण कुमार पांडेय कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कॉम्बिंग भी की, लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details