उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबीः ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 गिरफ्तार - ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का खुलासा

यूपी के कौशांबी जिले में अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गैंग लीडर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से नगद रुपए, पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड और मोटरसाइकिल आदि सामान बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 22, 2020, 12:42 AM IST

कौशांबीः जिले में अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गैंग लीडर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से नगद रुपए, पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड और मोटरसाइकिल आदि सामान बरामद किया है. यह गिरोह लोगों को नौकरी देने के बहाने उनसे ठगी किया करता था. इसके साथ ही गरीब और मजदूरों के अकाउंट में पैसे मंगाकर उनके अकाउंट का इस्तेमाल करते थे.

कड़ा धाम कोतवाली के दारानगर की रहने वाली वर्षा साहू के खाते से नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख 55 हजार रुपये का फ्रॉड किया गया था. पूरे मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एक टीम का गठन किया था. टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. 20 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साइबर फ्रॉड के तीन सदस्य सैनी बस स्टेशन के पास बाइक लेकर खड़े.

इसके बाद एसओजी और कड़ा धाम की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह का गैंग लीडर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल, 19 आधार कार्ड, विभिन्न बैंक के 25 एटीएम कार्ड तथा 34 पासबुक भी बरामद किया है. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 16 चेक बुक 11 पैन कार्ड और 15 हजार रुपये बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गरीब और मजदूरों के बैंक में अकाउंट खुलवाते थे और उसे पैसे मंगवाने के लिए इस्तेमाल करते थे.

पुलिसिया पूछताछ में आरोपी विशेष गुप्ता राशिद अली और सुजीत ने बताया कि वे लोग युवाओं को नौकरी लकी ड्रा का झांसा देकर अकाउंट में पैसे मंगवाते थे. इतना ही नहीं, ये लोग यूपीआईडी फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड तथा लोगों के मोबाइल पर लिंक भेज कर ऐप डाउनलोड कर अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग लीडर फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details