उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तीन लाख की लूट - three lakh robbed

यूपी के कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तीन लाख रुपये लूट लिया. मौके पर पहुंचे एसपी ने जिले के बार्डर को सील कर चेकिंग करने का आदेश दिया है.

मौके पर जांच करती पुलिस.

By

Published : Aug 19, 2019, 11:08 PM IST

कौशांबी: जिले में बदमाशों ने दिन दहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तमंचे के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिया. सूचना पाकर एसपी प्रदीप भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तीन लाख की लूट.

इसे भी पढ़ें:-कौशांबी: जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या

क्या है पूरा मामला:-

  • मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के पनारा गोपालपुर के भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का है.
  • सोमवार सुबह ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अमित वर्मा केंद्र पर काम कर रहे थे.
  • उनके मुताबिक वहां पहले से दो बाइक सवार बदमाश मौजूद थे. बाद में दो और बदमाश बाइक से आ गए.
  • संचालक कुछ समझ पाता उसके पहले ही बदमाशों ने तमंचे के बल पर तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
  • आस-पास मौजूद लोगों ने विरोध करना चाहा तो बदमाशो ने उनपर तमंचा तान दिया.
  • लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
  • पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी बार्डर को सील कर चेकिंग करने निर्देश दिया है.


पूरे मामले में जब कौशांबी के एसपी प्रदीप गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details