उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत तीन गिरफ्तार - कौशांबी समाचार

यूपी के कौशाम्बी में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवकों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में इस गिरोह ने मथुरा के युवक को लूटा था.

लूट गिरोह का भंडाफोड़
लूट गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 30, 2021, 1:30 AM IST

कौशाम्बीःपुलिस ने शादी का झांसा देकर गैर जनपद के युवकों के साथ लूट करने वाले एक गिरोह (robbery gang) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास युवको से लूटे गए रुपये, गहने और अन्य सामान बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक गैंग के सदस्य पश्चिम यूपी जनपद के लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

युवकों को शादी का झांसा देकर लूटते थे आरोपी
मथुरा निवासी पूरन ने ​चरवा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे शादी कराने का कराने का झांसा देकर लूट की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले अजय हलवाई नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. जिसके बाद उसने युवक की शादी कराने की बात कही. आरोपियों ने उसे भरपूर भरोसा दिलाया कि वह उसकी शादी सही लड़की से कराने जा रहे हैं. तय समय के अनुसार पूरन सिंह शादी का सामान और जेवरात लेकर शादी करने के लिए कौशांबी पहुंचा. जहां चरवा थाना क्षेत्र के महगांव गांव के पास आरोपियों ने उसे बुलाया और उससे रुपये और जेवर लूट लिए. पीड़ित पूरन सिंह के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.

मस्जिद से आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस इस पूरे मामले के खुलासे के लिए लगी हुई थी. इसी दौरान शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य चरवा स्थित मस्जिद में मौजूद है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान कड़ाधाम कोतवाली के कमालपुर गांव निवासी अजय हलवाई जोकि इस समय प्रयागराज के मुंडेरा चुंगी में रहता है. दूसरा गाजीपुर जिले की कुरीमुद्दीनपुर में रहने वाली जैस्मिन उर्फ मुस्कान उर्फ अंजलि पुत्री सर्फुद्दीन हाशमी और कोखराज कोतवाली के सिकंदरपुर बजहा निवासिनी संगीता पत्नी पप्पू पासी के रूप में हुई.

आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद
पुलिस के मुताबिक अजय के पास पूरन से लूटा गया 1248 रुपये और एक बैग में रखा कपड़ा. जैस्मिन के पास से दो हजार रुपये, जेवर और संगीता के पास से लूटे गए कपड़े बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार चरवा इलाके के एक ढाबे में जब पूरन पहुंचा तो उसे शक हुआ. उसने लड़की के घर चलकर शादी करने की बात कही तो विवाद हो गया. इस पर सभी लोग उसके पास रखे पैसा और कपड़ा जेवर लेकर भाग निकले.


पश्चिम यूपी के जिले के लोगों को बनाते थे शिकार
एएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य खासतौर पर मेरठ व बदायूं और पश्चिम यूपी के जिले के भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. जिले की कई लड़कियों की शादी उन जनपदों में हो चुकी है. इसका फायदा यह गिरोह उठाया करता था. तमाम लोग पुलिस से शिकायत भी नहीं करते थे. ऐसे में यह गोरखधंधा चल रहा था.

यह भी पढ़ें-सास-ससुर और पति को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दुल्हन गहने और नगदी लेकर फरार



मजहब के हिसाब से नाम बदलती थी लुटेरी दुल्हन
पुलिस के मुताबिक गिरोह के लोग दुल्हन के तौर पर गाजीपुर जिले की रहने वाली जैस्मिन को वर पक्ष को दिखाते थे. दूल्हा जिस जाति धर्म का होता था जैस्मिन का नाम भी उसी हिसाब से बदल जाता था. इसी वजह से उसने अब तक जैस्मिन, मुस्कान व अंजलि बनकर लोगों को बेवकूफ बनाया था. पूरन की होशियारी के कारण यह गिरोह पकड़ा गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details