उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: आईपीएल में सट्टा खेल रहे तीन गिरफ्तार - पुलिस ने तीन को सट्टेबाजों किया गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल समेत 3500 की नकदी बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सट्टे का पैसा ऑनलाइन माध्यमों से लेते-देते हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनके खाते से 3 लाख 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने तीन को सट्टेबाजों किया गिरफ्तार.
पुलिस ने तीन को सट्टेबाजों किया गिरफ्तार.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:57 PM IST

कौशांबी: आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाजी का काला कारोबार भी शुरू हो जाता हैं. देश-विदेश के साथ ही हर साल जिले में भी लाखों रुपये हारे और जीते जाते हैं. सट्टेबाज आईपीएल मैच का साल भर बेसब्री से इंतेजार करते हैं, जिससे वे सट्टा लगाकर शॉर्टकट तरीके से लखपति हो जाएं. इस खेल में ज्यादातर युवा वर्ग अपनी किस्मत आजमाते हैं. सट्टेबाजी को रोकने के लिए जिले की पुलिस भी मुस्तैद रहती हैं. इसी क्रम में पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. एएसपी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तार करने के बाद चालान न्यायालय भेजा गया है.

मुखबिर की सूचना पर तीन सट्टेबाज गिरफ्तार
पुरामुफ्ती कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक आईपीएल में सट्टा खेल रहे हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मनौरी बाजार स्थित रामलीला मैदान से तीन शातिर सट्टेबाजों को ऑनलाइन आईपीएल मैच में पैसा लगवाकर हार-जीत करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

सट्टेबाजों के पास से लाखों की नकदी बरामद
सट्टेबाजी पर लगाम लगाने में जुटी पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई. पुलिस की तलाशी में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन और 35 सौ की नकदी बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सट्टे का पैसा ऑनलाइन माध्यमों से लेते-देते हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनके खाते से तीन लाख 90 हजार रुपये बरामद किए हैं.

अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग इंटरनेट और ऑनलाइन बैकिंग के माध्यम से सट्टेबाजी के पैसे का लेन-देन करते थे. पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तीन आरोपियों को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details