कौशांबी: कौशांबी में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि चोर यहां जिला अस्पताल को भी नहीं छोड़ रहे हैं. संयुक्त जिला चिकित्सालय से चोरों ने ऑक्सीजन की पाइप चोरी कर लिया. दूसरे दिन जानकारी होने पर सीएमएस ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया. घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढें:कौशांबीः चौकी इंचार्ज पर बदसलूकी का आरोप लगा धरने पर बैठे बीजेपी पार्षद
इमरजेंसी वार्ड के बगल में लगी थी ऑक्सीजन पाइप
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बगल में ऑक्सीजन रूम बना हुआ है. चोर अस्पताल में धावा बोलकर ऑक्सीजन की पाइप चोरी कर ले गए. दूसरे दिन जब इमरजेंसी में आए मरीज को इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो वार्ड ब्वॉय ने देखा कि करीब 25 मीटर पाइप चोरी हो गई है. इस मामले की जानकारी सीएमएस डॉ. दीपक सेठ को दी गई. सीएमएस ने पूरे मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी.
ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे मरीज
ऑक्सीजन की पाइप चोरी होने से इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई है. अब इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. इस मामले में सीएमएस का कहना है कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी अस्पताल में चोरी की घटना सामने आ चुकी है.