उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी : गैर जनपदों से पहुंचे मजदूर, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ाई धज्जियां - कौशांबी में मजदूरों की कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में लॉकडाउन के दौरान गैर जनपदों से आए मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके साथ ही मजदूरों को महंगी दवाइयां लिखी जा रही हैं.

जमदूरों की कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
जमदूरों की कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : May 11, 2020, 6:15 PM IST

कौशांबी: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की कवायद जारी है. जनपद में भी बाहर से मजदूर अपने घर आ रहे हैं. जनपद पहुंचने के बाद इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया. अस्पताल में तैनात स्टाफ और सिपाही भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

मजदूरों को दी जा रही महंगी दवाइयां.


इतना ही नहीं पैसे न होने के कारण पैदल अपने जनपद पहुंचे प्रवासी मजदूरों से मेडिकल स्टोरों से महंगी विटामिन की गोलियां मंगवाई जा रही हैं. चंद पैसों की कमीशन खोरी के चक्कर में जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ यह पूरा खेल खेल रहा है. जब इस गोली की आवश्यकता के बारे में डॉक्टर से जानकारी की गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते रहे. जिले के आला अधिकारी भी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details