कौशांबीः जहरीली शराब के खिलाफ कौशांबी के एनएच-2 पर एक ढाबे में प्रयागराज एसटीएफ व कौशाम्बी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारी की. इस दौरान पुलिस ने दस ड्रम में जहरीली शराब बनाने का दो हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया. गिरफ्तार तस्करों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बरामद केमिकल को भी जब्त कर लिया है.
दिल्ली से जौनपुर लेकर जा रहे थे स्प्रिट
तस्करों ने बताया कि वह स्प्रिट को दिल्ली से जौनपुर लेकर जा रहे थे. इस स्प्रिट से तस्कर लगभग 20 हजार लीटर जहरीली शराब बनाकर बेचते. पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. एसपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज एसटीएफ व कौशाम्बी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में ढाबे के पास से दस ड्रम अवैध स्प्रिट की खेप बरामद की. मौके से पांच लोग गिरफ्तार हुए.
पुलिस और एसटीएफ ने की संयुक्त कार्रवाई
सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर में बीती देर रात प्रयागराज एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ढाबे में छापा मारा. इस दौरान टीम ने ढाबा के बाहर खड़े वाहनों की तलाशी शुरू की तो एक वाहन में शराब बनाने का दस ड्रम स्प्रिट मिला. इन ड्रमों में लगभग दो हजार लीटर स्प्रिट भरी थी. तस्कर स्प्रिट को दिल्ली से लेकर जौनपुर जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार करके सैनी कोतवाली ले आई है.
वाहन बदलने की तैयारी में थे तस्कर
तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ढाबा में वाहन बदलने की तैयारी कर रहे थे. स्प्रिट से भरे ड्रम को दूसरे वाहन में लदवाना था. इसी दौरान छापा मारा गया. सूत्रों की मानें तो ढाबा संचालक कई साल से इस धंधे में लिप्त है. रात के अंधेरे में वह शराब बनाने का कारोबार करता था. यहीं से दूसरे वाहनों में शराब और शराब बनाने का केमिकल लदकर जाता था. जिस पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पकड़े गए तस्करों में ढाबा संचालक समेत दो तस्कर कौशाम्बी, दो तस्कर प्रयागराज और एक तस्कर जौनपुर निवासी बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के साथ सैनी पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.