कौशांबीःउत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे करती हो, लेकिन ये दावा कौशांबी जिले में फेल साबित होता नजर आ रहा है. यहां एक बार फिर अपहरण के बाद किशोरी से रेप की वारदात की वारदात सामने आई है. किशोरी के पिता ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर बेटी का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है. किशोरी का अपहरण कर रेप की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने किशोरी को अगवाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार - कौशांबी में किशोरी से रेप
कौशांबी में एक किशोरी के अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है. जहां एक व्यक्ति पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी चाय की दुकान पेट्रोल पंप के सामने है. बीती रात लगभग ढाई बजे शौच के लिए बेटी दुकान से बाहर निकली थी. तभी पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने उसको अगवा कर लिया. पीड़िता के पिता रात भर बेटी को खोजता रहा. आरोप है कि सुबह लगभग 11 बजे पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने किशोरी को कमरे से बाहर किया. छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची और आप बीती पिता को बताई. जिसके बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर रेप किए जाने के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर एक पेट्रोल पंप कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं.