कौशाम्बी:जिले में एक 14 वर्षीय किशोरी ने घर के भीतर आग लगाकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक लड़कों की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने यह सुसाइड किया. पीड़िता की मां ने युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. गैंगरेप का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
सूचना मिलने पर एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला करारी थाना क्षेत्र का है.
यह है पूरा मामला
किशोरी की मां के अनुसार, उसकी बेटी मंगलवार की शाम खेत की तरफ गई थी. आरोप है कि इसी बीच गांव के ही 2 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जब तक उधर पहुंचते तब तक दोनों युवक धमकी देते हुए फरार हो गए.
आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
घर पर पहुंची किशोरी ने परिवार के लोगों से कुछ नहीं बताया, जिसके बाद बुधवार की सुबह युवकों ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी, जिससे आहत आकर किशोरी ने घर पहुंच मां से पूरी वारदात बताई और कमरे में बंद होकर खुद को आग लगा ली.