कौशांबी: जिले में पुलिस की अवैध वसूली का ऑडियो वायरल मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने सब इंस्पेक्टर विनोद पांडेय को संस्पेंड कर दिया है. वहीं तत्कालीन चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.
बुधवार की शाम करारी थाना पुलिस की अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें करारी पुलिस फिरोज नामक अभियुक्त के परिजनों से मोबाइल फोन पर बात करते हुए 30 हजार रुपये की मांग कर रही है और अभियुक्त पर देशी तमंचा रखने के जुर्म में चालान करने की बात की जा रही है.
कौशांबी: अवैध वसूली मामले में दारोगा निलंबित, दो एसओ के खिलाफ जांच के आदेश - कौशांबी में पुलिस का ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अवैध वसूली के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद दो दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसपी ने दो एसओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. मामला करारी थाने का है.
बता दें कि करारी पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक किलो गांजा और देशी तमंचा बरामद होने का दावा किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ ही घंटों के बाद पुलिस और उसके परिजनों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में सब इस्पेक्टर आरोपी के भाई से फोन पर बात कर आरोपी को गांजा या तमंचा रखने के जुर्म पर जेल भेजने की बात कर रहा है. इतना नहीं वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर तमंचे में आरोपी की जल्द जमानत की भी बात कर रहा है.
इसके लिए वह आरोपी के भाई से 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिनंदन ने पिपरी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया है और करारी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष केपी सिंह और वर्तमान प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.