उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: दारोगा देख रहे थे बालाओं का डांस, एसपी ने किया लाइन हाजिर - दारोगा का डांस देखते वीडियो वायरल

कौशांबी जिले में दारोगा अभिषेक राय का बालाओं का नृत्य देखते हुए विडियो वायरल हो रहा है. जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर जांच सीओ को सौंप दी.

ETV BHARAT
दारोगा देख रहे थे बालाओं का डांस

By

Published : Nov 26, 2019, 10:00 AM IST

कौशांबी:जिले में इन दिनों एक दारोगा का बालाओं के नृत्य को देखने का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा साहब बालाओं के ड़ांस को एक-टक देखे जा रहें हैं. इसी दौरान किसी ने यूपी पुलिस के इस नगीने का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दारोगा अभिषेक राय को लाइन हाजिर कर दिया.

देखें वीडियो.
कौशांबी थाने में तैनात दारोगा अभिषेक राय ड्यूटी छोड़कर महेवाघाट थाना क्षेत्र के निगाह गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां वो कामकाज छोड़कर बालाओं के नृत्य का जमकर लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान किसी से अभिषेक राय की खुशी देखी नहीं गई और बालाओं के डांस में खो चुके दारोगा साहब का किसी व्यक्ति ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस विडियो के सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने दारोगा अभिषेक राय को लाइन हाजिर कर जांच सीओ को सौंप दी. फिलहाल देखना ये होगा कि इस मामले पर रिर्पोट कब तक आती है और उपनिरीक्षक अभिषेक राय उस रिर्पोट में दोषी पाए जाएंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details