उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही की प्रताड़ना से आजिज छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होती... - कौशांबी में छात्र ने की आत्महत्या

कौशांबी में एक छात्र ने सिपाही की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है.

सुसाइड नोट में लिखा बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होती
सुसाइड नोट में लिखा बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होती

By

Published : Oct 26, 2022, 4:46 PM IST

कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad) मौर्य के गृह जनपद में छात्र के सुसाइड करने को लेकर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. आरोप है कि सिपाही की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में उसने विजय नाम के शख्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

चरवा कस्बे में रहने वाले शारदा प्रसाद पांडेय का पुत्र सिद्धार्थ पांडे महंगांव इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था. सिद्धार्थ ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने विजय नाम के शख्स का मोबाइल नंबर लिखते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.

छात्र ने सुसाइड में लिखा है...
'मम्मी-बाबू हमें माफ करना. हम सब बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपनी बेइज्जती नहीं इसलिए हम आप सबको छोड़कर जा रहे हैं. बचपन से सपना था IAS बनने का, लेकिन उस सपने को भूल रहे हैं. हमारे मौत का कारण विजय हैं'.

परिजनों के मुताबिक सिद्धार्थ पांडे की आत्महत्या के लिए उकसाने वाला सिपाही विजय चरवा थाना में तैनात है. मृतक के पिता शारदा प्रसाद का आरोप है कि सिपाही विजय का भाई शशांक प्रयागराज में पढ़ाई करता है, जिससे सिद्धार्थ की दोस्ती थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह भी विजय ने सिद्धार्थ को थाना पर बुलाया था और उसके साथ गलत काम किया था. इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है.

सिद्धार्थ के परिजनों ने अधिकारियों से न्याय की मांग की है.उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लेंगे.

एएसपी समर बहादुर सिंह (ASP Samar Bahadur Singh) ने बताया की एक छात्र ने आत्महत्या की है. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमे विजय नाम के शख्स का उल्लेख है और एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. मामला दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एक ही कंपनी की बाइक चुराने वाले चोर गिरफ्तार, 14 बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details