उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: हादसे के बाद कार के साथ कई किमी तक घिसटता रहा मासूम छात्र, नाराज लोगों का हंगामा

यूपी के कौशांबी जिले में एक अनियंत्रित कार ने कक्षा 5 के छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद किशोर उसी गाड़ी में फंस गया. कार छात्र को करीब 20 किलोमीटर दूर तक घसीटते चली गई.

कौशांबी में छात्र की मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 8:33 PM IST

कौशाम्बी: जिले में सड़क हादसे की दर्दनाक घटना सामने आई है. शुक्रवार को सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक कार ने साइकिल से स्कूल जा रहे पांचवीं के छात्र को टक्कर मार दी. छात्र गाड़ी में फंस गया. कार छात्र को 20 किलोमीटर दूर तक घसीटते चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने कार और ड्राइवर को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पांचवीं का छात्र था मृतक.

क्या है पूरा मामाला

  • सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के पास एक कार ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी.
  • टक्कर मारने से छात्र साइकिल सहित कार में फंस गया.
  • इसके बाद भी ड्राइवर कार को लगातार दौड़ाता रहा.
  • ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
  • पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर फतेहपुर जनपद के खागा टोल टैक्स पर गाड़ी को पकड़ा.
  • पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम योगी, जनता को किया संबोधित

मृतक छात्र की पहचान कसिया गांव के निवासी ताराचंद के पुत्र शिवम सोनकर के रूप में हुई है. शिवम की मौत की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. नाराज परिजन और ग्रामीणों ने सैनी कोतवाली पहुंचकर नेशनल हाईवे-2 पर जाम लगा दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details