उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरी और मलबे को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़े, पत्थरबाजी में कई लोग घायल - कौशांबी में चले ईंट पत्थर

कौशांबी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों ही पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. सूचना पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया

By

Published : May 25, 2023, 3:39 PM IST

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया.

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार को मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इस दौरान दोनों ही पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर एएसपी कौशांबी और एडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को शांत कराया. इसके साथ ही दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.



जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के स्थानी गांव निवासी भोला केसरवानी अपना घर बनवा रहे हैं. उन्होंने घर से निकले मलबे को रोड पर ही फेंक दिया था. इस मलबे को लेकर पड़ोसी नज्जू से बुधवार की शाम विवाद हो गया था. आरोप है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे नज्जू की बकरी भोला केसरवानी के गल्ले की दुकान में पहुंचकर अनाज खाने लगी. इस पर भोला केसरवानी ने नज्जू से शिकायत की. इस बात से नाराज नज्जू और भोला के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा होकर एक दूसरे के ऊपर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों ही पक्षों से लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एएसपी कौशांबी, सीराथू सीओ और एडीएम मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच बकरी और मलबा को लेकर आपस में विवाद हुआ था. दोनों ही पक्षों से लोगों को थाने लाया गया है. इसके साथ ही घायलों का मेडिकल करवाया जा रहा है. इसके साथ ही दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि की कौशांबी सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details