कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार को मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इस दौरान दोनों ही पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर एएसपी कौशांबी और एडीएम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को शांत कराया. इसके साथ ही दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के स्थानी गांव निवासी भोला केसरवानी अपना घर बनवा रहे हैं. उन्होंने घर से निकले मलबे को रोड पर ही फेंक दिया था. इस मलबे को लेकर पड़ोसी नज्जू से बुधवार की शाम विवाद हो गया था. आरोप है कि गुरुवार की सुबह 10 बजे नज्जू की बकरी भोला केसरवानी के गल्ले की दुकान में पहुंचकर अनाज खाने लगी. इस पर भोला केसरवानी ने नज्जू से शिकायत की. इस बात से नाराज नज्जू और भोला के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा होकर एक दूसरे के ऊपर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों ही पक्षों से लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एएसपी कौशांबी, सीराथू सीओ और एडीएम मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.