उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काली माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश - stir idol of Kali Mata

कौशांबी में काली माता की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीण उधर से गुजरे तो देखे मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी थी.

Etv Bharat
काली माता की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने से हड़कंप,

By

Published : Aug 28, 2022, 12:50 PM IST

कौशांबी:जिले में काली माता की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सुबह क्षतिग्रस्त मूर्ति देखी तो गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई मूर्ति को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी. वहीं, मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस के आलाधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

उनका कहना है कि, मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना सैनी थाना क्षेत्र के कुरामुरीदन गांव की है. जहां काली माता के देवस्थान पर पुरानी मूर्ति को विस्थापित कर नई मूर्ति की स्थापना धूमधाम से की गई थी. रविवार की सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो देखे मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ी थी.

इसे भी पढ़ेंःबरेली में दो पक्षों में डंडों से मारपीट, वीडियो वायरल

देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसकी सूचना सैनी पुलिस को दी गयी. जनाकारी होने के बाद मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को कब्जे में लेकर उसी स्थान पर दूसरी मूर्ति स्थापित करने की करवाई शुरू कर दी.

वहीं, पुलिस ने अज्ञात अराजकतत्वों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले पर जब अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आए बिना ही कहा कि मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त नहीं की है, बल्कि गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है.

इसे भी पढ़ेंःLDA में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details