कौशांबी: प्रदेश में महिलाओं के साथ वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कौशांबी जिले का है. यहां एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के बाद किशोरी गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी को अपने साथ रखने की बात भी कही. वहीं दूसकी तरफ आरोपी युवक किशोरी को बिना बताए सऊदी चला गया. आरोपी के सऊदी जाने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कौशांबी: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी, कार्रवाई का दिया भरोसा - कौशांबी समाचार
यूपी के कौशांबी में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने बुधवार को एक दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचकर उससे मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता को मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है.
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने दिया कार्रवाई का भरोसा.
राज्य महिला आयोग ने दिया कार्रवाई का भरोसा
- मामला मंझनपुर कोतवाली इलाके के एक गांव का है.
- यहां एक किशोरी से पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया.
- गर्भवती होने पर युवक ने किशोरी को अपने साथ रखने की बात कही.
- कुछ दिन बाद युवक किशोरी को बिना बताए सउदिया चला गया.
- युवक के सउदिया जाने के बाद किशोरी ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की.
- एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रेप सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
- वहीं अब किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
- किशोरी का आरोप है कि आरोपी के परिजन अब उसे घर पर रखने से इनकार कर रहे हैं.
- इस मामले की जानकारी होने पर राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी ने पीड़िता से मुलाकात की.
- उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पीड़िता से लेने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.
इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज से बात की है. साथ ही निर्देश दिया है कि लड़के को सऊदी से वापस बुलाकर उसके साथ लड़की को भेजा जाए . अगर आरोपी नहीं मानता तो अरेस्ट करवा कर जेल भेजा जाएगा.
- ऊषा रानी, सदस्या, राज्य महिला आयोग