कौशांबी : राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी शुक्रवार को कौशांबी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंदगी मिलने पर वो भड़क गयीं. राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी ने गंदगी देख काफी नाराजगी जाहिर किया. उनकी नाराजगी को देख अस्पताल कर्मचारियों में हड़कम्प का माहौल रहा. अस्पताल में गंदगी को लेकर उन्होंने सीएमएस के खिलाफ सख़्त कार्रवाई किए जाने की भी बात कही.
दरअसल, राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी शुक्रवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं से सम्बंधित से समस्याए सुनीं. इस दौरान 11 पीड़ित महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. इस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. जन सुनवाई के बाद उन्होंने जिला अस्पताल वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया. यहां वन स्टॉप सेंटर में तैनात महिला कर्मियों को उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामले में सुनवाई करने का निर्देश दिया.