कौशांबी : जिले में तैनात एक उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मी बिना किसी सूचना के महीनों से अनुपस्थित चल रहे हैं. इसकी जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही सभी कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब भी मांगा है. इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
कौशांबी : एसपी ने उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए उपनिरीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे. इसकी जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने सभी को निलंबित कर नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने तत्काल ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
जिले में चुनावी ड्यूटी से बचने में लगे पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. जिले के चरवा थाने में तैनात उपनिरीक्षक बृजभान सिंह काफी दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. चुनाव में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी में मुस्तैद न रहने की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया. इसी तरह दो महीनों से क्यूआरटी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रामअनुग्रह सिंह, सचिन वर्मा और एएसपी पेशी में तैनात कांस्टेबल कुलदीप सिंह समेत फालोवर महावीर, कुक नीरज कुमार और कुंभ मेला से रवानगी कराने के बाद भी ड्यूटी पर वापस न लौटने वाले कांस्टेबल रहबर को निलंबित कर दिया गया. यह सभी पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी से बचने ले लिए बीमारी का बहाना बनाकर अनुपस्थित चल रहे थे.
एसपी प्रदीप गुप्ता ने सभी निलंबित कर्मियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. साथ ही सभी को ड्यूटी में वापस लौटने का आदेश दिया है. वहीं एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ये सभी ड्यूटी में वापस नहीं लौटते हैं तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया चल रही है और विभिन्न प्रकार की ड्यूटियां लग रही हैं. निलंबित पुलिसकर्मी कई दिनों से बिना किसी कारण के अनुपस्थित चल रहे थे. इसलिए तत्काल प्रभाव से इनको निलंबित किया गया है.