उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद को मुंबई पुलिस ने घर से किया अरेस्ट - सपा नेता मोहम्मद सऊद गिरफ्तार

कौशांबी में कोखराज थाने की पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस ने सपा नेता मो. सऊद को गिरफ्तार(SP leader Mohammad Saud arrested) किया है.

कौशांबी
कौशांबी

By

Published : Sep 22, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:31 PM IST

कौशांबी:जिले में सपा नेता व बाहुबली ब्लॉक प्रमुख रहे मो. सऊद को गुरुवार सुबह मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मो.सऊद पर मुंबई के साइन थाने में हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी एवं आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है. मुंबई पुलिस के एडिशनल इंस्पेक्टर वीएस जाधव ने कौशाम्बी पुलिस की मदद से सपा नेता को उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस मो.सऊद की मेडिकल कार्रवाई के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई.


कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज के रहने वाले मो. सऊद सपा नेता है. वह मूरतगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी है. गुरुवार की सुबह में मो.सऊद के घर पर अचानक पुलिस पहुच गई तो लोग पुलिस को देख कर दंग रह गए, क्योंकि कोखराज पुलिस के साथ मुम्बई पुलिस भी थी. पुलिस मो. सऊद को गिरफ्तार करके थाना ले गई. बताया जा रहा है कि मुम्बई के साइन थाना में मो.सऊद की बहन ने उसके ऊपर अपने बेटे की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद किए गए गिरफ्तार.

मोहम्मद सऊद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बहन के साथ जायदाद के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा है. बृहस्पतिवार को पुलिस जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके ऊपर 307, 506 समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि वह कई महीनों से मुम्बई गए ही नहीं, लेकिन वहां भांजे के ऊपर फायरिग करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इस पर पुलिस ने गुरुवार को सऊद को गिरफ्तार किया है. मो. सऊद का मुंबई पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया और उसके बाद उन्हें लेकर मुंबई रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें:Alt News के सह संस्थापक मो. जुबैर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, सीतापुर कोर्ट में हुई पेशी


साइन थाना के सहायक इंस्पेक्टर विकास शिवाजी जाधव ने बताया कि मुंबई के साइन थाने में मुकदमा आईपीसी की धारा 307, 506 समेत आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. इसके तहत पूर्व ब्लाक प्रमुख मो सऊद की गिरफ्तारी कर उनका मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसे वह ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएंगे.

यह भी पढें:सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद का आतंकी मो नदीम गिरफ्तार, टारगेट पर थीं नुपूर शर्मा

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details