कौशांबी: अयोध्या में प्रस्तावित रामलला के मंदिर निर्माण की नींव में 51 शक्तिपीठ में से एक माता शीतला धाम की मिट्टी एवं मंदिर में स्थित पवित्र कुण्ड के जल का प्रयोग किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर तीर्थ पुरोहितों का एक जत्था मिट्टी व जल लेकर जाएंगे. अयोध्या पहुंचकर पवित्र जल और मिट्टी से भरे कलश को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को सौंपा जाएगा.
पीएम करेंगे भूमि पूजन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर का शिलान्यास करेंगे. इसमें पूरे भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी एवं नदियों का जल नींव में प्रयोग किया जाएगा. इसी के क्रम में करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र बिन्दू प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल कड़ा धाम, जहां पूरे भारत से लाखों तीर्थ यात्री साल भर तीर्थाटन के लिए आते रहते हैं. यहां के तीर्थ पुरोहितों ने एक कलश में पवित्र जल तथा दूसरे कलश में मिट्टी भरकर अयोध्या के लिए पुरोहितों का एक जत्था रवाना किया, जहां वे "रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र" ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को मिट्टी एवं जल सौंपेगे.