कौशाम्बी:लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का असर जनपद के बैंकों में नहीं दिख रहा है. बैंकों के बाहर भारी अव्यवस्था फैली हुई है. लोग बैंकों के बाहर घूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
कौशाम्बी: बैंकों में भारी अव्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - भारतीय स्टेट बैंक में लगी भीड़
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लोग पैसा निकालने के लिए पहुंचे. इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता फेल दिखाई दिया. वहींं अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए.
बैंक अधिकारी लोगों को अंदर आने से रोक रहे हैं, लेकिन बाहर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए निर्देशित नहीं कर रहे हैं. सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जब इस विषय में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए.
लोगों का कहना है कि बैंकों के बाहर कोई भी व्यवस्था नहीं है, जिससे बैंकों के बाहर लोगों को धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी अपनी सुरक्षा का ख्याल तो रखते हैं, लेकिन जनता को इसके प्रति जागरूक नहीं कर रहे हैं.