उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां - उत्तर प्रदेश समाचार

कौशाम्बी में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते नजर आए. सीएमओ ऑफिस में एक ही कमरे में कई लोग इकट्ठे होकर मीटिंग कर रहे थे.

social distance violation in health department meeting
मीटिंग हॉल में मीडिया को देख भागते हुए नजर आए अधिकारी

By

Published : Apr 29, 2020, 9:07 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:14 PM IST

कौशाम्बी: जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जिलेभर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कोविड 19 के प्रभारी अधिकारी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

सीएमओ ऑफिस के एक हॉल में सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करते हुए लोग पास-पास बैठे नजर आए. दूसरों कों सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जब खुद ही इस नियम का उल्लंघन करेंगे तो वह जनता को इससे क्या मैसेज देंगे.

मीटिंग हॉल में मीडिया को आता देख स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भागते हुए नजर आए. जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी हिंद प्रकाश मणि से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो वह कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए. अब सवाल यह उठता है कि जिन कंधों पर देश को कोविड-19 से बचाने की जिम्मेदारी हो जब वही ऐसी लापरवाही करेंगे तो देश इस महामारी से जंग कैसे जीता जा सकता है.

Last Updated : May 27, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details