उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: चोरों ने आठ मिनट में उड़ाए सैकड़ों स्मार्ट फोन, वारदात CCTV में कैद - kaushambi mobile shop

यूपी के कौशाम्बी में मोबाइल शॉप से चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चोरों ने महज आठ मिनट में सौ से अधिक स्मार्ट फोन पर हाथ साफ कर दिया. वहीं चोर एक लाख से अधिक की नकदी भी चुराने में कामयाब रहे.

चोरों ने दुकान से किए मोबाइल चोरी.

By

Published : Nov 11, 2019, 5:22 PM IST

कौशांबी: जिले के सिराथू कस्बा स्थित चांद टेलीकॉम से चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां बीती रात चोरों ने दुकान में घुसकर लगभग सौ से ज्यादा स्मार्ट फोन चोरी कर लिए. चोरों ने महज आठ मिनट में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी जब सुबह दुकानदार को हुई, तो उसने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर जल्द ही चोरों को पकड़े जाने की बात कह रही है.

चोरों ने दुकान से चुराए मोबाइल.
  • जिले के सिराथू कस्बा स्थित चांद टेलीकॉम में चोरी की घटना.
  • दो चोर शटर टेढ़ा कर मोबाइल की दुकान में घुस गए.
  • चोरों ने करीब सौ से ज्यादा स्मार्ट फोन एक बोरी में भर लिए.
  • चोरी के बाद काउंटर का लॉक तोड़कर करीब एक लाख रुपये भी चुरा लिए.
  • पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

थाना सैनी में एक मोबाइल दुकान से चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने करीब सौ से अधिक मोबाइल फोन चोरी किए है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, घटना की जांच की जा रही है.
अभिनन्दन, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details