कौशांबीः मंझनपुर तहसील में लिंटर के लिए डोला बांधा जा रहा था कि अचानक डोला में लगी बल्ली टूट गई. बल्ली टूट जाने से डोला पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. डोला के मलबे में छः मजदूर दब गए, जिससे छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
लिंटर डालने के दौरान बल्ली टूटने से छह मजदूर गिरकर घायल.
मंझनपुर तहसील इलाके के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नाथन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था, जिसका सोमवार को लिंटर पड़ना था. मज़दूर लिंटर के लिए मिट्टी का डोला बांध रहे थे. तभी अचानक नीचे की बीम और बल्ली टूट गयी. बल्ली टूटने के कारण काम कर रहे मज़दूर मलबे में दब गए.
पढ़ेंः-कौशांबी: दुर्गा पूजा पंडाल में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत
चीख-पुकार सुनकर ग्रमीण दौड़कर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सभी मजदूरों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है.
टेनाशाह आलमाबाद के प्रधान दिलीप मिश्रा के मुताबिक लिंटर डालने के लिए मजदूर काम कर रहे थे तभी बल्ली टूट गई जिससे छः मजदूर घयाल हो गए हैं सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.