उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिले अरबी में लिखे चांदी के सिक्के, मुगलकालीन होने की जताई जा रही आशंका

कौशांबी में खेत में चांदी के सिक्के (Mughal coins found in Kaushambi) मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई. इन सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. इनके मुगलकालीन होने की आशंका जताई जा रही है.

कौशांबी में खेत में मिले अरबी में लिखे चांदी के सिक्के.
कौशांबी में खेत में मिले अरबी में लिखे चांदी के सिक्के.

By

Published : Jun 30, 2023, 9:56 PM IST

कौशांबी में खेत में मिले अरबी में लिखे चांदी के सिक्के.

कौशांबी : जिले के सिराथू में कुछ बच्चे खेत में खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें चांदी के सिक्के मिले. इन सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है ये सिक्के मुगलकालीन हैं. कुल तीन सिक्के मिलने की बात सामने आ रही है. जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंचीं. एक सिक्का उन्होंने कब्जे में ले लिया. 2 सिक्के गांव के कुछ बच्चे लेकर घर चले गए थे. उनके बारे में पता लगाया जा रहा है.

खेत में जुटी ग्रामीणों की भीड़ :सिराथू एसडीएम मनीष यादव के मुताबिक सिराथू तहसील अंतर्गत अटसराय गांव में शुक्रवार की शाम को लगभग 5 बजे कुछ बच्चे इंद्रपाल के खेत में खेल रहे थे. इस दौरान एक बच्चे को अरबी में लिखा हुआ एक सिक्का मिला. खेल रहे दूसरे बच्चों ने भी ढूंढना शुरू किया तो उन्हें भी सिक्के मिले. चांदी के सिक्के मिलने की बात पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों में चर्चा है कि काफी मात्रा में सिक्के मिले हैं. इन सिक्कों पर अरबी में कुछ लिखा हुआ है. लिखावट साफ नहीं होने से कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है. कुछ लोग अरबी में लिखा होने से अनुमान लगा रहे हैं कि ये सिक्के मुगलकालीन हो सकते हैं.

नायब तहसीलदार भी गांव में पहुंचीं : सिक्के मिलने की सूचना पर सिराथू की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचीं. काफी प्रयास करने के बाद गांव के एक बच्चे से एक सिक्का मिला. नायब तहसीलदार ने सिक्कों के पड़ताल के लिए पर्यटन विभाग को सूचना दी है. सिराथू एसडीएम ने बताया नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है. दो सिक्के गांव के बच्चे लेकर चले गए थे. उनकी तलाश की जा रही है. मामले की जानकारी डीएम और पर्यटन विभाग को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें :किशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक, बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details