उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: जमीनी विवाद में पुलिस के सामने चली गोली, मूक बने रहे पुलिस के आला अधिकारी - कौशांबी में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे

कौशांबी जिले में पुलिस के सामने दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले और गोलीबारी भी हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोली.

By

Published : Oct 23, 2019, 3:54 AM IST

कौशांबी: जिले में जमीनी विवाद में पुलिस के सामने दो पक्षों के बीच गोलीबारी और जमकर लाठी-डंडे चले. इस पूरे मामले में एक महिला वकील समेत तीन लोगों को गंभीर चोंट लगी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के आलाधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोली.

पुलिस के सामने चले लाठी-डंडे और गोली

  • घटना पिपरी थाने क्षेत्र के खानपुर सतवा गांव की है.
  • गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह और तिभुवन सिंह का मुरादपुर के रहने वाले अवधेश और अभयजीत से जमीनी विवाद चल रहा था.
  • मंगलवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया.
  • विवाद की जानकारी पुलिस को दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- जामिया में बवाल बढ़ा, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुआ हमला!

  • दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार भी करने लगे.
  • हमले में एक महिला वकील समेत तीन लोग घायल हो गए.
  • पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रही.
  • बाद में घटना की जानकारी पिपरी पुलिस को दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी चायल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details