कौशांबी :जनपद में मनचलों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. 36 जिलों में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक फोन पर 113 महिलाओं को अश्लील बातें करके परेशान करता था. आरोपी रावेंद्र कुमार मौर्य के खिलाफ 36 जिलों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर ही शोहदा को दबोच लिया.
जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र ने 1090 की एक टीम बना रखी है. उस पर एक महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि उससे एक अनजान शख़्स फोन पर अश्लील और अभद्र बातें करता है. शिकायत के बाद 1090 टीम ने एक्शन लेते हुए मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाया. तभी खुलासा हुआ कि आरोपी शख़्स 36 जिलों की 113 महिलाओ से फोन पर अभद्रता करता है. फोन की लोकेशन के हिसाब से 1090 की एक टीम बना कर सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियो गांव में लगाई गई.