कौशांबी: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक था. इसके कारण पुलिस लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है. बीती रात पुलिस भ्रमण कर रही थी, तभी कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो यह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिससे गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के कृष्णा सिंह डिग्री कॉलेज के पास की है. मंगलवार की देर रात सैनी पुलिस चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इसके बाद पुलिस को डिग्री कॉलेज के पास कुछ संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस उन्हें रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.