उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ateek Ahmed के शार्पशूटर की तलाश पर यमुना घाट पर पुलिस फोर्स, सर्च ऑपरेशन जारी - Looking for sharp shooter Abdul Qavi

अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी की तलाश में भारी पुलिस फोर्स और एसटीएफ टीम अब्दुल कवी के गांव पहुंची. इस दौरान टीम द्वारा यमुना घाट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि 25 जनवरी 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है.

Ateek Ahmed
Ateek Ahmed

By

Published : Mar 24, 2023, 6:31 PM IST

कौशांबी:अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इसी कड़ी में टीम कवी के गांव पहुंची, जहां यमुना घाट पर सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस अब्दुल कवी के घर और रिश्तेदारों के साथ ही जानने वालों के घरों में तलाशी ले रही है. इस दौरान पुलिस ने कई असलहा भी बरामद किए हैं. बता दें कि सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार के रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्पशूटर है. 25 जनवरी 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है. पुलिस उसके घर पर नोटिस चस्पा कर भगोड़ा पहले ही करार दे चुकी है.

दरअसल, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो गनर की सरेराह हत्या होने के बाद प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में 3 मार्च को जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स और बुलडोजर लेकर भाखान्दा गांव स्थित अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि के घर पहुंची थी. जहां बाबा का बुलडोजर शूटर अब्दुल कवि के मकान पर गरजने लगा और देखते ही देखते आलीशान मकान को जमी दोज कर मिट्टी में मिला दिया गया था. इस दौरान पुलिस को घर के अंदर से भारी मात्रा में असलाह बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और अब्दुल कवि समेत उनके भाई अब्दुल गनी, अब्दुल हई अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3/4/25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4/5 में मुकदमा दर्ज किया था.

11 मार्च को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सूत्रों की माने तो पुलिस को जानकारी मिली कि चित्रकूट से यमुना नदी पार कर अब्दुल कभी अपने घर आता जाता है और फिर फरार हो जाता है. इसी के चलते शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह और सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ अब्दुल कवी के गांव भाखान्दा उपरहार पहुंचे, जहां पुलिस फोर्स ने अब्दुल कवी और उनके भाई, रिश्तेदार के साथ ही जानने वालों के घरों पर तलाशी ली. पुलिस को इस तलाशी अभियान में कई असलहे भी मिले हैं. वहीं, पुलिस फोर्स एसटीएफ के साथ यमुना घाट के किनारे कांबिंग कर अब्दुल कवी की तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. उनका कहना है कि सर्च ऑपरेशन पूरे होने के बाद ही मीडिया के सामने कुछ बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details