कौशांबी: जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ संदिग्ध स्थानों पर जांच करने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक को व्यापार मंडल से शिकायत मिली थी कि कुछ संदिग्ध स्थानों पर अराजकतत्वों द्वारा अड्डेबाजी की जाती है और वहीं से अपराध को अंजाम देने का प्लान तैयार किया जाता है. निरीक्षण के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक डूडा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कॉलोनियों में रह रहे लोगों की जांच कराई जाएगी.
व्यापार मंडल की बैठक
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गुरुवार को मंझनपुर में व्यापार मंडल की बैठक बुलाई. इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया. बैठक के दौरान कुछ व्यापारियों ने मंझनपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी और अन्य कई जगहों पर अराजकतत्वों के रहने की शिकायत की. इसके बाद हरकत में आए पुलिस अधीक्षक ने मंझनपुर के क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद पाठक और मंझनपुर थाने की फोर्स के साथ कांशीराम कॉलोनी पहुंचकर सघन तलाशी अभियान चलाया.