कौशाम्बी :जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा स्थित सुपरस्क्रैप कंपनी के गोदाम में आग लग गई. लपटें देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्क्रैप (कबाड़) गोदाम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर पहुंची फायर स्टेशन मंझनपुर की गाड़ी आग पर काबू पाने में नाकाम रही .कई घंटों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सिराथू और पश्चिम सरीरा की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि गोदाम मालिक और वर्करों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
- घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा मंडी के पास की है.
- मंझनपुर निवासी मोहम्मद नूरी कबाड़ का कारोबार करते हैं.
- यहीं पर उन्होंने गत्ते और स्क्रैप का गोदाम बना रखा है.
- रात करीब बारह बजे स्क्रैप गोदाम से धुआं उठने लगा. लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
- आस-पास के मकान और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई.
- भीषण आग देख लोगों ने अपने घरों का सबमर्सिबल चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
- आग पर काबू पाता न देख लोगों ने फायर बिग्रेड मंझनपुर को सूचना दी.
- फायर ब्रिगेड की चार गाड़िया मौजूद होने के बाद भी गोदाम में लगी आग को पूरी तहर बुझाया नहीं जा सका.
- आग लगने की वजह से गोदाम में रखा 8 से 10 लाख का स्क्रैप तथा एक मशीन जलकर राख हो गई.
- गोदाम मालिक को तकरीबन 15 लाख का नुकसान हुआ है.