उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: स्कॉर्पियो ने छात्रा को मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर - girl student refer to medical college in serious condition

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. घटना में छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई. छात्रा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

etv bharat
स्कॉर्पियो ने छात्रा को मारी टक्कर.

By

Published : Dec 13, 2019, 12:02 AM IST

कौशांबी: जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को दबंगों ने छात्रा को स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी. छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

स्कॉर्पियो ने छात्रा को मारी टक्कर.

घायल छात्रा मेडिकल कॉलेज रेफर

  • महेवाघाट थाना क्षेत्र सरसवा गांव निवासी सोनाली सिंह इंटर की छात्रा है.
  • छात्रा गुरुवार की शाम कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर वापस जा रही थी.
  • छात्रा ने बताया कि जैसे ही वह गरौली गांव के पास पहुंची वहां पहले से स्कार्पियो सवार दो युवक खड़े थे.
  • छात्रा स्कॉर्पियो क्रॉश करके आगे बढ़ी तभी स्कार्पियो सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी.
  • नीचे गिरी छात्रा के ऊपर युवकों ने दोबारा स्कॉर्पियो का पहिया चढ़ा दिया.
  • ग्रामीणों को आता देख स्कॉर्पियो सवार युवक मौके से फरार हो गए.
  • घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • सूचना मिलने पर सीओ सच्चिदानंद पाठक ने जिला अस्पताल पहुंच छात्रा से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
  • छात्रा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के बाद लखनऊ में सीएम आवास के सामने धरने पर बैठीं अनु दुबे, पुलिस ने लिया हिरासत में

छात्रा देवरा गांव स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है. आज वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस जा रही थी. जैसे ही गरौली गांव के पास पहुंची तभी उसे स्कार्पियो सवार युवको ने टक्कर मार दी. छात्रा के परिजन के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-सचिदानंद पाठक, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details