कौशाम्बी: जिले में स्कूली बच्चों ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए शिक्षकों की अगुवाई में एक अभियान शुरू किया गया है. स्कूली बच्चों ने शांति मार्च निकाला. बच्चे अपनी पॉकेट मनी दान देकर शहीदों के परिजनों के लिए राशि इकठ्ठा कर रहे हैं, जो आर्मी वेलफेयर फंड को भेजी जाएगी.
पुलवामा आतंकी हमला में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जिसके बाद एक ओर जहां देश के लोगों में गुस्सा और शोक है, वहीं कौशाम्बी जनपद के स्कूली बच्चों ने शाहिदो के परिजनों की मदद की लिए एक अभियान की शुरुआत की है. शहीद सैनिकों के परिजनों की मदद के लिए शुरू किए गए इस अभियान में एमवी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने स्कूल से मंझनपुर चौराहे तक शांति मार्च निकाला.