उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा- कानून-व्यवस्था पर नहीं है सरकार का नियंत्रण - योगी सरकार

यूपी के कौशांबी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कौशांबी के तहसीलों में सपा का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 10:51 PM IST

कौशांबी:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय मंझनपुर की तहसील पर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने 'भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ' का नारा दिया. सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने किशोरियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामलों में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कौशांबी के तहसीलों में सपा का धरना प्रदर्शन.
कानून-व्यवस्था पर नहीं सरकार का नियंत्रण
  • जिले के मंझनपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज धरना प्रदर्शन करने पहुंचे.
  • इंद्रजीत सरोज ने प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी को लेकर सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला.
  • महासचिव ने कहा कि इस सरकार में प्रदेश की हालात पर कानून का कोई नियंत्रण नहीं है.
  • महासचिव ने कहा कि जिले की बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
  • प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने 'भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ' का नारा भी लगाया.

भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ का लगाया नारा
राष्ट्रीय महासचिव ने 'भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ' का नारा दिया. राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को यह सरकार 60 प्रतिशत का बैरियर लगाकर पढ़ने नहीं देना चाहती है.

इंसाफ की आवाज को दबा रही भाजपा सरकार
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर तक पूरे प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है और आरोपियों को रियायतें दी जा रही हैं. भाजपा सरकार इंसाफ की आवाज को दबा रही है. समाजवादियों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-कौशांबीः लिंटर डालने के दौरान बल्ली टूटी, छह मजदूर गिरकर घायल

सपा पूरे प्रदेश में 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. कौशांबी में बेटियों के साथ दरिंदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब तो 'भाजपा भगाओ-बेटी बचाओ' तभी बेटियां सुरक्षित रह सकती हैं. इस सरकार में कोई भी डर नहीं रह गया है.
-इंद्रजीत सरोज, सपा राष्ट्रीय महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details