कौशांबी: जिले में शनिवार को कुछ दबंगों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसे निकालने गए एक रोजेदार को तबलीगी जमात का कहकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. रोजेदार का आरोप है कि दबंग उसे गाड़ी में बैठा कर जबरन कहीं ले गए. शिकायत के बाद तलाश में निकली पुलिस ने युवक को एक सुनसान इलाके से बेहोशी की हालत में बरामद किया. पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
जमाती कहकर की पिटाई
पिपरी थाना क्षेत्र के सेवड़ा गांव निवासी फहमूद अहमद शनिवार को अपनी चचेरी बहन और उसके छोटे भाई के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसे निकालने गया था. फहमूद का आरोप है कि ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे लोग शराब पी रहे थे. फहमूद ने पैसे निकालने के लिए काफी देर तक इंतजार किया. देर होने पर फहमूद ने रोजा खोलने का वक्त होने की बात कहकर पैसे निकालने की बात कही. इस पर वहां मौजूद लोग उसे जमाती कहकर उसपर कोरोना फैलाने का आरोप लगाने लगे.
गाड़ी में जबरन बैठाकर की पिटाई
इस बात का फहमूद ने विरोध किया तो उन दबंगों ने फहमूद को पीटना शुरू कर दिया. वहीं उसकी बहन और छोटे भाई ने बीच-बचाव किया तो दोनों को दबंगों ने धक्का मार कर गिरा दिया और फहमूद को गाड़ी में लेकर चले गए. फहमूद के मुताबिक गाड़ी में दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की और मरणासन्न हालत में सुनसान जगह पर फेंककर भाग गए.